भाजपा ने दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदल कर किया माधवपुरम
नई दिल्ली। भाजपा ने दिल्ली के 40 गांवों के मुस्लिम नामों को बदलने का प्लान बनाया है। आज इसकी शुरुआत भी हो गई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बोर्ड लगाकर घोषणा की कि मोहम्मदपुर गांव अब ‘माधवपुरम’ के नाम से जाना जाएगा। आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि माधवपुरम गांव के नामकरण का प्रस्ताव निगम में पास होने के बाद आज गांव के नामकरण की प्रक्रिया को पूरा किया गया। कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी गुलामी का कोई प्रतीक चिन्ह हमारा हिस्सा हो, ये कोई भी दिल्लीवासी नहीं चाहता है। बीजेपी की 40 गांवों की लिस्ट में हुमायूंपुर, युसूफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजाब, फतेहपुर बेरी, हौज खास और शेख सराय जैसे कुछ नाम शामिल हैं।
हाल ही में गुप्ता ने दावा किया था कि भाजपा शासित दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव पारित किया था लेकिन दिल्ली सरकार प्रस्ताव को दबा कर बैठ गई और मंजूरी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी केजरीवाल सरकार को दिल्ली के 40 गांवों के नाम बदलने का प्रस्ताव भेज रही है, जो ‘गुलामी’ के दौर का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास कई ग्रामीणों से प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें उन्होंने अपने गांवों के नामों को बदलने का अनुरोध किया है।
स्थानीय पार्षद भगत सिंह टोकस ने मोहम्मदपुर को माधवपुरम करने का प्रस्ताव पेश किया था जिसे निगम ने पारित किया और नगर आयोजन विभाग ने सभी ग्रामीणों के हस्ताक्षर वाले पत्र को दिल्ली के शहरी विकास विभाग को पिछले साल 9 दिसंबर को भेजा था। हाल में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बयान जारी कर आरोप लगाया था कि रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों द्वारा पार्टी पार्षद के आवास पर एक बम लगाया गया था, जिन्होंने दक्षिण एमसीडी हाउस में मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव रखा था। आम आदमी पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा था कि दिल्ली में ऐसे मामलों को लेकर ‘राज्य नामकरण प्राधिकरण’ है और अगर ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है तो संबंधित निकाय द्वारा उचित तरीके से समीक्षा की जाएगी और प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जाएगी।