15 घंटे से धधक रहा भलस्वा लैंडफिल साइट: आग बुझाने में जुटा है दमकल विभाग, स्थानीय लोग जहरीले धुएं से परेशान
दिल्ली ब्यूरो। उत्तर दिल्ली स्थित भलस्वा लैंडफिल साइट पर 15 घंटे बाद भी आग धधक रही है। अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इससे पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भी मार्च माह में आग लग गई थी। आग लगने से आसपास के इलाके के लोगों का सांस लेना काफी मुश्किल हो गया है। जहरीले धुएं के चलते लोगों को खांसी और घुटना का सामना करना पड़ रहा है।भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगते ही चारों तरफ धुंआ फैल गया। सूचना मिलते ही दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं। लेकिन आग लगातार धधक रही है और बुधवार को यहां आग बुझाने का कार्य जारी है।
दमकल विभाग ने मंगलवार को ही एमसीडी टीम को ऑपरेशन में शामिल होने के लिए कहा, ताकि जेसीबी मशीन से गीला कूड़ा उठाकर आग पर डाला जा सके। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। दमकल विभाग को शाम 5.50 बजे भलस्वा लैंडफिल साइट पर आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आठ और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने से चारों तरफ धुंआ फैल गया था।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के एक बड़े हिस्से में आग लगी हुई है। दमकल की दस गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, बावजूद आग नियंत्रण में नहीं आ रही। उधर आग से आस पास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने में समय लग सकता है। इससे पहले गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भी इस साल तीन बार आग लग चुकी है और यहां आग पर काबू पाने के लिए गीला कूड़ा उठाकर उस पर डाला गया था।