इंदिरापुरम के खाली प्लॉट में बनी झुग्गियों में लगी भीषण आग, समय रहते पाया काबू
गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक खाली प्लॉट में बनी झुग्गियों में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद यहां पहुंची दमकल की कई गाड़ियां राहत व बचाव कार्य में लगी हैं। जानकारी के अनुसार ज्ञानखंड-1 के ओम वेलफेयर एसोसिएशन के खाली प्लॉट में बनी झुग्गी झोपड़ियों में मंगलवार सुबह करीब 9:55 बजे आग लग गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। घटना की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन वैशाली से 9:57 बजे दमकल की तीन गाड़ियां रवाना हुईं।मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि दमकल कर्मियों ने झुग्गियों में लगी आग को समय रहते बुझा लिया है। आग लगने के कारण चार से पांच झुग्गियां जली हैं, बाकी झुग्गियों को जलने से बचा लिया गया है।
गनीमत रही कि आग लगने के दौरान झुग्गियाें के अंदर दो तीन महिलाएं और छोटे बच्चे ही थे, आसपास के लोगों ने छोटे बच्चों और महिलाओं को तुरंत बाहर निकाल लिया था। फिलहाल इन झुग्गियों में आग कैसे लगी इसका कारण पता किया जा रहा है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि दमकल कर्मियों ने झुग्गियों में लगी आग को समय रहते बुझा लिया है। आग लगने के कारण चार से पांच झुग्गियां जली हैं, बाकी झुग्गियों को जलने से बचा लिया गया है।गनीमत रही कि आग लगने के दौरान झुग्गियाें के अंदर दो तीन महिलाएं और छोटे बच्चे ही थे, आसपास के लोगों ने छोटे बच्चों और महिलाओं को तुरंत बाहर निकाल लिया था। फिलहाल इन झुग्गियों में आग कैसे लगी इसका कारण पता किया जा रहा है।