परिसर से बाहर न जाए माइक की आवाज, नोएडा पुलिस ने 602 मंदिरों और 265 मस्जिदों को दिया नोटिस
नोएडा। देश में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज को परिसर तक सीमित रखने के निर्देश दिए हैं। इसका पालन करने के लिए नोएडा पुलिस ने मंगलवार को धार्मिक स्थलों के धर्मगुरुओं, डीजे संचालकों, मैरिज होम संचालकों के साथ बैठक की। लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक परिसर तक सीमित रखने को लेकर नोटिस दिया। जिले के 621 मंदिर में 602 मंदिर, 268 मस्जिद में 265 मस्जिद, 16 अन्य धार्मिक स्थल, 217 बरातघर, 182 में से 175 डीजे संचालकों को नोटिस दिया गया। डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि फेस-1 कोतवाली में बैठक कर शासन से जारी दिशा-निर्देश के बारे में धार्मिक गुरुओं को बताया गया है। इसका उल्लंघन करने पर सख्ती होगी।
शांति समिति की बैठक
आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को जिले के तीन जोन में डीसीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक की। इसमें धार्मिक गुरुओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और सुझाव मांगे। उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। धार्मिक गुरुओं को बताया गया कि असामाजिक और अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।