पुलिस चौकी पर आत्मदाह के प्रयास मामले में चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
नोएडा ब्यूरो। फेज टू पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर एनएसईजेड पुलिस चौकी में किरोसिन छिड़ककर महिला द्वारा आत्मदाह के प्रयास मामले में चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच में चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आने पर डीसीपी ने चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं इस मामले में तीसरे आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर महिला के परिजन नाराज हैं और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। फेज टू क्षेत्र के इलाबांस गांव निवासी संगीता (31) ने मंगलवार को पुलिस की कार्रवाई नहीं करने से नाराज होकर एनएसईजेड पुलिस चौकी पर किरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया था। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। संगीता के पिता सुंदर का कहना है कि उसकी बेटी को गांव के कई लोग परेशान कर रहे थे और इसकी शिकायत जब बेटी ने कोतवाली फेज टू पुलिस से की थी। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे उनकी बेटी को जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा था। इससे परेशान होकर बेटी ने यह कदम उठाया था। इस मामले में थाने व चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच एसीपी अब्दुल कादिर कर रहे थे। जांच में पता चला कि चौकी प्रभारी ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं किया और घटना के दिन भी पुलिस चौकी पर पहुंची महिला की बात नहीं सुना। एसीपी की रिपोर्ट मिलने के बाद डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने यह कार्रवाई की। इस मामले में कोतवाली फेज टू पुलिस ने गांव के ही पप्पू प्रधान, सुमित व नीरज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें सुमित व नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पप्पू प्रधान अभी फरार है।
एनएसईजेड चौकी पर महिला के आत्मदाह के प्रयास के मामले में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच में चौकी प्रभारी की लापरवाही की बात सामने आई है। इस मामले में फरार एक आरोपी की संलिप्तता की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।– हरीश चंदर, डीसीपी, सेंट्रल नोएडा।