दिल्ली में बस लेन में वाहन पार्क करना पड़ेगा भारी, देना होगा जुर्माना या हो सकती है कैद
नई दिल्ली।दिल्ली की सड़कों पर अब वाहन पार्क करने में सावधानी बरतनी होगी। बस लेन में अगर कोई वाहन पार्क करता है तो इसके लिए न सिर्फ जुर्माना देना होगा बल्कि इसे अपराध की श्रेणी में भी शामिल किया जा सकता है। बस लेन में दोपहिया या फिर ऑटो खड़ा मिलता है तो 200 रुपये जुर्माना देना होगा। कार, जीप इत्यादि हल्के वाहन मिलने पर 400 और खाद्य सामग्री से जुड़े वाहन मिलने पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा। भारी माल वाहन पार्क करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। छह माह तक की कैद भी हो सकती है।परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपोलो अस्पताल के पास आश्रम चौक से बदरपुर कॉरिडोर का निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ परिवहन अधिकारियों और प्रवर्तन कर्मचारियों के साथ दिल्ली में चल रहे लेन प्रवर्तन अभियान के कार्यान्वयन की समीक्षा की। अफसरों ने उन्हें बस लेन को लेकर सख्त नियमों के बारे में जानकारी दी।
दरअसल, दिल्ली सरकार ने इसी माह एक अप्रैल से सड़क सुरक्षा बढ़ाने, भीड़भाड़ कम करने और बस सेवा में सुधार के लिए बस चालक और मालवाहक वाहनों के लिए प्रवर्तन अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत अभी तक बस लेन में खड़े 85 वाहनों को उठाया गया। साथ ही 729 वाहनों के चालान किए गए। लेन में न चलने पर बस चालकों के खिलाफ भी अब तक 237 चालान जारी किए हैं। अभियान के तहत 30 टीमें तैनात हैं। इनके अलावा बस लेन में खड़े वाहनों को उठाने के लिए 14 क्रेन लगाई हैं।विभाग ने बताया कि बस लेन में कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। अगर किसी को यात्री को पिक और ड्रॉप करना है तो बस स्टॉप से करीब 75 मीटर आगे यह कार्यवाही करनी होगी। यह नियम न सिर्फ ऑटो और टैक्सी बल्कि प्राइवेट वाहनों के लिए भी लागू होगा।