दबोचा गया नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गैंग, गिरोह का सरगना मामा भी ठगों का बन चुका शिकार
नई दिल्ली। दिल्ली में उत्तरी जिला की साइबर थाना पुलिस ने निजी एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस संबंध में पांच बदमाशों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात लैपटॉप, 25 मोबाइल, दो टेबलेट, 33 डेबिट कार्ड, 57 सिमकार्ड, चार वाईफाई राउटर, निजी एयरलाइंस के फर्जी नियुक्ति पत्र, ठगी की रकम से खरीदी गईं दो बाइक, एक स्कूटी बरामद की है। साथ ही एक मकान के बारे में पता चला है। इनके 13 बैंक खातों के बारे में मालूम चला है, जिनमें यह ठगी की रकम का लेनदेन करते थे। आरोपी जॉब पोर्टल व अन्य वेबसाइट से बेरोजगारों का डाटा लेकर उनको कॉल कर एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देते थे। फोन पर उनका इंटरव्यू करवाने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेज दिया करते थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ साल के भीतर इन लोगों कई सौ लोगों से करोड़ों रुपये ठगे हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान कायमगंज, फर्रुखाबाद, यूपी निवासी दीपक उर्फ अभिषेक प्रताप उर्फ मामा (35), पुष्पेंद्र कुमार (25), अवेंद्र सिंह (20), कासगंज, यूपी निवासी अनिकेत कुमार उर्फ केतन (24) और जैतरा, अट्टा, यूपी निवासी संदीप कुमार (27) के रूप में हुई है।