पत्रकार पर हमला कर हत्या का किया प्रयास, लहूलुहान वरिष्ठ पत्रकार भाजपा का पदाधिकारी भी है
प्रयागराज। प्रयागराज के फाफामऊ में किराए के मकान में परिवार सहित रह रहे पेशे से पत्रकार सुनीत कुमार त्रिपाठी पर हुआ जानलेवा हमला। सुनीत त्रिपाठी इस समय प्रयागराज सरकारी हॉस्पिटल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे है। सुनीत त्रिपाठी रहने वाले प्रतापगढ़ कुंडा के हैं। संवाददाता से सुनीत त्रिपाठी ने बताया की मैं समाचार पत्र के काम से लखनऊ गया था वापस गंगा गोमती ट्रेन से वापस आया और फाफामऊ बाजार से पैदल अपने किराए के घर पैदल आ रहा था तभी कुछ अनजान लोगों ने उन पर धार दार हथियार और बंदूक की बट से जानलेवा हमला किया और धमकाते हुए भाग गए। उनका कहना है कि प्रथमतया पुलिस अधीक्षक जांच करें हालांकि उन्होंने पुलिस को कुछ अनुमानित नाम बतायें हैं। पीड़ित ने बताया कि गुंडे उनका मोबाइल और पर्स भी छीन ले गए हैं। इस बाबत जब हमारे संवाददाता ने नजदीकी कोतवाली में पड़ताल की तो कोतवाली प्रभारी ने बताया जांच की जा रही है और सीसीटीवी न होने से जांच में दिक्कत आ रही है किंतु शंका के आधार पर संदिग्धों से पूछ तांछ की जा रही है। प्रयागराज के पत्रकार संगठन अपराधियों के न पकड़े जाने पर और पत्रकार को न्याय न मिलने पर कोतवाली का घेराव करेंगे।