बसपा के नगर अध्यक्ष व दिल्ली पुलिस के दारोगा समेत आठ के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट
गाजियाबाद। मुरादनगर में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर अवैध कब्जा करने के मामले में बसपा के नगर अध्यक्ष इमरान, दिल्ली पुलिस के दारोगा इदरीश, जलालपुर के पूर्व प्रधान समेत आठ लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। पुलिस अधिकारियों के आदेश पर मामले में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साहिबाबाद के पसौंडा निवासी सुरेंद्रपाल व उनके मौसेरे भाई वितेश के मामा जलालपुर गांव में हैं। मां का कोई भाई न होने के कारण उनको जलालपुर गांव के आबादी क्षेत्र में करीब आठ सौ वर्ग गज जमीन विरासत में मिली थी। आरोप है कि बसपा के नगर अध्यक्ष इमरान ने अपने भाई इदरीश जो दिल्ली पुलिस में दारोगा है के साथ मिलकर उनके प्लाट पर अवैध कब्जा करने की नीयत से निर्माण शुरू करा दिया। जब उनको इसका पता चला तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई। लेकिन वे नहीं मानें और धमकी देने लगे। जमीन पर कब्जा कराने और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में जलालपुर के पूर्व प्रधान ललित कुमार, जीतपुर के भीम व राजेश, सोतीगंज मेरठ के नाजिम और वसीम की भूमिका भी थी। इस मामले में वितेश व सुरेंद्रपाल ने पिछले दिनों एसपी देहात को शिकायत दी थी। उन्होंने इसकी जांच एएसपी आकाश पटेल को सौंपी थी। आकाश पटेल ने दोनों पक्षों के दस्तावेज व मौके पर जाकर पड़ताल की तो पूरा मामला साफ हो गया। इसके बाद उन्होंने आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज करने की संस्तुति की। इस बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी सोमपाल सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्जकर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। साक्ष्य संकलन कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।