गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख की लूट,पूरी तैयारी करके बदमाशों ने की लूट
गाजियाबाद ब्यूरो। गाजियाबाद में सोमवार को चार पेट्रोल पंप कर्मचारियों से जिस तरह दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया वह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। इस घटना के वीडियो और फोटो तो इतने वायरल हुए कि सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव तक ने घटना की फोटो शेयर करते हुए योगी सरकार पर सवाल उठाए। वारदात की बड़ी बात तो यह है कि ये पुलिस स्टेशन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई और बदमाश पिस्टल लहराते हुए भागने में भी कामयाब हो गए लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी बदमाशों को पकड़ नहीं सकी। पेट्रोल पंप के मालिक देवेंद्र कुमार जैन ने बताया कि रोजाना 12 से 2 बजे के बीच में गोविंदपुरम स्थित बैंक में कैश जमा कराने के लिए पेट्रोल पंप कर्मी जाते थे। एहतियात के तौर पर 3 से 4 कर्मियों को कैश जमा कराने के लिये भेजा जाता था। बदमाशों ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया है, उससे किसी जानकार का हाथ होने की आशंका है।
बदमाशों ने लूट के लिए सोमवार का दिन चुना। रविवार को बैंक का अवकाश होने की वजह से कैश पेट्रोल पंप पर ही इकट्ठा हो जाता है। इसलिए, सोमवार को बैंक में ले जाने के लिए कैश ज्यादा रहता है। लग रहा है कि यह बात बदमाशों को भी पता थी। बदमाशों ने हेलमेट भी अपनी पहचान छिपाने के लिए पहन रखे थे। बदमाश पूरे इलाके से वाकिफ थे। वह उसी रास्ते से भागे, जहां दिन में पुलिस चेकिंग तक नहीं करती है। वारदात बैंक के रास्ते में की। उन्हें कर्मचारियों के बैंक जाने का समय भी मालूम था।
वारदात के वो 32 मिनट
1:15 बजे – बदमाशों ने कर्मचारियों को रोककर पिस्टल तान दी।
1:16 बजे – कर्मचारियों पर तीन गोलियां चलाईं और बैग छीना।
1:17 बजे – पिस्टल लहराते हुए डासना की तरफ भाग गए बदमाश।