गाजियाबाद ट्रेन में यात्रियों से पैसे मांगने वाली चार महिला व एक किन्नर गिरफ्तार
गाजियाबाद ब्यूरो। ट्रेन में यात्रियों से पैसे मांगने के आरोप में आरपीएफ ने चार महिला व एक किन्नर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई आरपीएफ ने एक शिकायत के आधार पर रविवार को की। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीकेजीए नायडू ने बताया कि मामला काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का है। गाजियाबाद पहुंचने पर आरपीएफ ने कार्रवाई की। ये महिलाएं ढोलक आदि बजाते हुए यात्रियों से पैसे मांगती हैं। गिरफ्तार पांचो आरोपित सीमापुरी, नंदग्राम व विजयनगर इलाकों के रहने वाले हैं।
करती हैं बदसलूकी : ट्रेन में पैसे मांगने वाली महिलाएं और किन्नरों का एक गिरोह है। ये कभी अकेले नहीं चलते। इसी वजह से अधिकांश यात्री आत्म सम्मान की खातिर पैसे दे देते हैं, क्योंकि मना करने पर ये यात्रियों के साथ अभद्रता करती हैं। अशोभनीय भाषा में बदसलूकी की जाती है और कई बार मारपीट का भी मामला आया है। इनका गिरोह गाजियाबाद से दिल्ली के स्टेशनों के बीच ही पैसे मांगता है और लंबी दूरी की ट्रेनों में गाजियाबाद व दिल्ली से सवार होकर यात्रियों से वसूली की जाती है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि यदि ट्रेन में यात्रा के दौरान इस तरह से कोई पैसे मांगता है तो तुरंत ट्रेन में तैनात टीटीई को सूचना दें। उनका कहना है कि पैसे देने के बजाय यात्री एक साथ होकर इन असामाजिक तत्वों का विरोध करें और टीटीई के साथ ट्रेन में सवार आरपीएफ या जीआरपी के जवानों को भी इस बारे में बताएं। इसके अलावा सेट्रलाइज्ड नंबर 139 या दिल्ली से गाजियाबाद के बीच होने पर 9717631758 पर भी सूचना दी जा सकती है।