योगी सरकार में पुलिस का खौफ: हाथ जोड़ कर थाने पहुंचे आठ हिस्ट्रीशीटर

सहारनपुर। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में भाजपा को फिर से प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से अपराधियों के हौसले पस्त हैं। पुलिस का खौफ उनके सिर चढ़ कर बोल रहा है। सहारनपुर जनपद के चिलकाना थाने में 13 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के आत्मसमर्पण करने के अगले ही दिन गागलहेड़ी थाने में भी आठ हिस्ट्रीशीटरों ने पहुंचकर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि दोपहर के वक्त थाने के आठ हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़ कर थाने पहुंचे। उन्होंने भविष्य में अपराध न करने की कसम खाते हुए अपराधों में संलिप्त अपराधियों की जानकारी देने एवं पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे पुलिस के संपर्क में रहेंगे, जब भी पुलिस उन्हें बुलाएगी वे थाने आ जाएंगे। थाना पुलिस ने उन्हें सख्त हिदायत देकर समाज में ईमानदारी व शांति से जीवन यापन करने की हिदायत दी।
थाने आने वाले हिस्ट्रीशीटरों में इरफान पुत्र यामीन उर्फ यासीन निवासी ग्राम हरौड़ा अहतमाल, सन्दीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी बहेड़ी गुर्जर, रागिब पुत्र रियाज निवासी भगवानपुर रोड, गागलहेड़ी, माशूक पुत्र मंजूर निवासी गागलहेड़ी, ईनाम पुत्र जिन्दा निवासी हरौड़ा अहतमाल, शिवनाथ उर्फ सनाथ उर्फ निनाथ पुत्र हरदेवा निवासी ग्राम दिनारपुर, साजिद पुत्र निसार निवासी हरौड़ा मुस्तकम, गुलशेर पुत्र शमशाद निवासी हरौड़ा मुस्तकम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button