गाजियाबाद पुलिस का कारनामा: बदमाशों को पकड़ने के बजाय पीड़ित को किया गुमराह, दो पुलिसकर्मी निलंबित
गाजियाबाद ब्यूरो। दिल्ली-मेरठ रोड पर दुहाई के पास कार में पंचर होने पर टायर बदलने के दौरान सोमवार दोपहर व्यापारी पंकज जैन की कार से बदमाश लैपटॉप और दस्तावेज का बैग चोरी कर फरार हो गए। कुछ दूरी पर खड़ी पुलिस ने पीड़ित की मदद करने और बदमाशों को पकड़ने के बजाय उन्हें गुमराह कर घटना दूसरे थाना क्षेत्र में होने की बात कह दी। पीड़ित का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें मुरादनगर थाने भेज दिया। मुरादनगर थाने से पुलिसकर्मियों ने उन्हें मधुबन बापूधाम थाने भेज दिया। काफी मशक्कत के बाद पीड़ित की मधुबन बापूधाम में रिपोर्ट दर्ज हुई। मामले में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित को गुमराह करने के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिया है।साहिबाबाद के चंद्रनगर आदित्य अपार्टमेंट निवासी पंकज जैन का कहना है कि सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे दिल्ली-मेरठ रोड पर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कुंडली की तरफ जाने वाले रास्ते के पास कार में पंचर होने पर चालक टायर बदल रहा था। इसी दौरान बदमाश कार का दरवाजा खोलकर बैग चोरी कर भाग गए। कुछ दूरी पर खड़े पुलिसकर्मियों के पास गए और उन्हें घटना की जानकारी दी लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी मदद नहीं की। पीड़ित ने परेशान होकर एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर मधुबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। एसएसपी ने मामले की जांच कर पीसीआर 51 मधुबन बापूधाम पर तैनात दो कांस्टेबल रघुप्रताप सिंह और योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। एसएसपी पवन कुमार का कहना है कि घटना के बाद मौके पर मौजूद दोनों सिपाहियों ने घटनास्थल को मुरादनगर क्षेत्र का बताया और घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी और न ही कंट्रोल रूम को सूचना दी। जांच में दोषी पाए जाने दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच कराई जा रही है।