विदेश भेजने वाले रैकेट का खुलासा

नई दिल्ली।लोगों को विदेश में सेटल कराने का दावा करने वाले 2 एजेंट को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे पति-पत्नी और एक बच्चे को अमेरिका में सेटल कराने के एक करोड़ रुपये लेते थे। आखिरी बार वे 2010 में पकड़े गए थे। उनकी गिरफ्तारी से पासपोर्ट और वीजा फर्जीवाड़ा कर विदेश भेजने के फिलहाल 5 मामलों का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है।
डीसीपी संजय त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दुष्यंत कुमार ब्रहमदत्त उर्फ डीसी काका और मनीष पटेल उर्फ केतन पटेल हैं। दोनों गुजरात से हैं। मनीष को 12 फरवरी को पकड़ लिया गया था। उसने पुलिस पूछताछ में अपने साथी दुष्यंत उर्फ डीसी काका के बारे में बताया था। फिर पुलिस ने दुष्यंत को पकड़ा। उन्हें एसीपी बिजेंद्र सिंह, आईजीआई एयरपोर्ट थाने के एसएचओ यशपाल सिंह, एसआई संजीव चौधरी, राजकुमार, महेश, हवलदार रामवतार और सिपाही अमरजीत की टीम ने पकड़ा। डीसीपी ने बताया कि पिछली बार वे 2010 में पकड़े गए थे। वे अब तक सैकड़ों लोगों को फर्जीवाड़ा कर विदेश भेज चुके हैं। अधिकतर लोगों को अमेरिका में सेटल कराते थे। यह इंटरनैशनल नंबर इस्तेमाल करते हैं और लोगों से वॉटसऐप से बात करते थे।पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि इसमें किसी एयरलाइंस या किसी विभाग के कर्मचारी तो शामिल नहीं हैं? यह भी पता लगा है कि गिरफ्तार दलालों की महिपालपुर के एक होटल में भी हिस्सेदारी है। इस दावे की सचाई भी पता लगाई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button