पत्नी के मेकअप से असंतुष्ट हो सैलून में तोड़फोड़ कराने वाला जेई निलंबित
गुरुग्राम। अपनी पत्नी के मेकअप से असंतुष्ट हो एक सैलून में तोड़फोड़ कराने वाले नगर निगम के जेई राकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई रविवार को निगमायुक्त, गुरुग्राम मुकेश कुमार आहूजा ने की। उनकी ओर से जारी निलंबन के आदेश में कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान जेई बिना अनुमति के हेडक्वार्टर न छोड़ें।बता दें निलंबित जेई की पत्नी शुक्रवार को एक सैलून में मेकअप कराने गई थीं। मनपसंद मेकअप नहीं होने पर उन्होंने अपने पति को फोन पर इसकी सूचना दी। इसके कुछ ही देर में नगर निगम गुरुग्राम के कर्मचारी पहुंचे और सैलून में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सैलून के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। सैलून के मैनेजर संदीप कुमार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
मैनेजर संदीप कुमार ने मालिक को बताया कि नगर निगम गुरुग्राम में तैनात जेई राकेश कुमार अपनी पत्नी और एक अन्य महिला के साथ सेक्टर-38 इलाके में संचालित सैलून में पहुंचे हैं। मैनेजर ने सैलून मालिक को इस बारे में सूचना दी। मालिक की ओर से कहा गया कि जो सुविधा चाहिए उपलब्ध करा दो। जेई फेशियल कराकर चले गए लेकिन उनकी पत्नी और एक अन्य महिला सैलून में रहीं। मेकअप के लिए उनकी पत्नी को ब्यूटीशियन अपने कमरे में ले गई। उसी दौरान ब्यूटीशियन के काम के तरीके से वह नाराज हो गईं और अपने पति को फोन पर शिकायत की। इसके बाद जेई अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज की। फीस के 5047 रुपये भी इन्होंने नहीं दिए। इसके बाद नगर निगम गुरुग्राम के कर्मचारी जीप लेकर पहुंचे और सैलून में तोड़फोड़ शुरू कर दी। साइन बोर्ड भी उठाकर ले गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है।