बसपा कार्यकर्ता ने वायरल किया था बिहार के जले युवक का फोटो
गोरखपुर। बिहार के गंडक नदी से बरामद जले युवक का फोटो ट्वीट कर गोरखपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले बसपा कार्यकर्ता भिक्कन सिंह उर्फ विक्रम सिंह जाटव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी गौतमबुद्धनगर के बादलपुर गांव का निवासी है। आरोपी का कहना था कि उसे यह फोटो इंटरनेट पर दिखा था और खजनी के एक शख्स ने गोरखपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की घटना बताई थी। हालांकि, जिस खजनी के शख्स का वह जिक्र कर रहा है, उससे बातचीत के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुलिस लाइंस में प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए आरोपी के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि 24 फरवरी की सुबह विक्रम सिंह जाटव बादलपुर नाम के ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट किया गया था। लिखा गया था कि ‘आज गोरखपुर में एक बसपा कार्यकर्ता को जिंदा जला दिया गया। इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि जिस गांव का जिक्र किया गया है, उस गांव में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी। बाद में पूरे जिले में इस तरह की घटना होने के बारे में जानकारी मांगी गई, कहीं भी ऐसी घटना नहीं हुई थी। उसके बाद ट्विटर के माध्यम से ही तत्काल इसका खंडन किया गया और ट्विटर हैंडलर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
इस बीच गोरखपुर पुलिस की साइबर टीम ने यह भी पता लगा लिया कि यह वायरल फोटो कहां का है। जांच में पता चला कि वायरल फोटो बिहार से संबंधित है। गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पुलिस टीम आरोपी भिक्कन सिंह उर्फ विक्रम सिंह को गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर गांव से शनिवार रात में गिरफ्तार कर गोरखपुर लेकर आई। आरोपी के पास से मोबाइल और सिम बरामद कर लिया गया है।