गरीब और पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों के लिए दिल्ली पुलिस की नई पहल

नई दिल्ली। ओखला विहार थानें में गरीब और पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों के लिए हाईटेक लाइब्रेरी का संचालन शुरू किया गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये इसका उद्घाटन किया। गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के सहयोग से बच्चों की पढ़ाई के क्षेत्र में काम करने वाला गैर सरकारी संगठन शिखर भी इसमें सहायता करेगा। इससे पहले जामिया नगर और आरके पुरम थाने में पब्लिक लाइब्रेरी संचालित हैं। इसमें थाने के आसपास के गरीब इलाकों से बच्चे आते हैं और अपनी पसंद के हिसाब से थाने की लाइब्रेरी में बैठकर किताबें पढ़ते हैं। बच्चों को किताब पढ़ने या कुछ समझाने में पुलिस अफसर भी मदद करते हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ स्कूल छोड़ चुके बच्चों को दोबारा पढ़ाई के माहौल में लाना है। इस दौरान बच्चों की स्कूल की फीस की व्यवस्था भी की जाती है। लाइब्रेरी में आनलाइन पढ़ाई प्रोजेक्टर और काउंसलिंग के जरिये बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी है। लाइब्रेरी में तीन हजार से अधिक किताबें हैं। इनमें एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम और तैयारियों से संबंधित मैग्जीन शामिल है। कार्यक्रम में विशेष सीपी एसबीके सिंह, एस सुंदरी नंदा, संजय बनिवाल, मुकेश कुमार मीणा, संजय सिंह, नुजहत हसन, वीरेंद्र सिंह, राबिन हिबू, नीरज ठाकुर, मधुप कुमार तिवारी, शालिनी सिंह, गेल के जीएम दीपक वाष्र्णेय, और शिखर एनजीओ की तरफ से नदीम उपस्थित रहे। जबकि पुस्तकालय में आने वाले छात्र वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

लाइब्रेरी में पुलिस द्वारा पढ़ने के लिए अनुकूल वातावरण, करियर काउंसलिंग के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा के लिए विशेषज्ञों द्वारा काउंसलिंग भी कराई जाएगी। स्मार्ट क्लास की सुविधा वाली इस लाइब्रेरी में 100 छात्रों के बैठने की सुविधा है और रोजमर्रा की जानकारी के लिए दिल्ली से प्रकाशित अखबार भी पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button