युवती की आईडी पर चल रहा था अवैध मोबाइल सिम
मुजफ्फरनगर,(उत्तर प्रदेश)। मुजफ्फरनगर में जानसठ कोतवाली जानसठ के गांव भलवा में अचानक एटीएस की टीम पहुंची और गांव की रहने वाली एक युवती की आईडी पर अवैध रुप से चल रहे मोबाइल सिम नंबर के बारे में छानबीन की। युवती फिलहाल दिल्ली के एक हॉस्पिटल में नौकरी करती है और दिल्ली में ही रह रही है। इससे युवती के परिजनों में दहशत है। वहीं मोबाइल सिम बेचने वालों में भी हड़कंप मचा। स्थानीय पुलिस ने एटीएस के पहुंचने और प्रकरण की जानकारी से इनकार किया है।सोमवार को थाना जानसठ क्षेत्र के गांव भलवा में एटीएस की टीम पहुंची और गांव की एक युवती की आईडी पर अवैध रुप से चल रहे सिम नंबर के बारे में परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद गहनता से छानबीन की। जिसको लेकर परिजनों में भी दहशत फैल गई।युवती के परिवार वालों ने बताया कि युवती दिल्ली में ही रहकर पढ़ाई करती हैं। वह एक निजी अस्पताल में प्राइवेट जॉब करती है। जिसका उसकी आईडी पर अवैध रूप से चल रहे सिम नंबर से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। युवती के परिजनों ने यह भी बताया कि सड़क छाप सिम बेचने वाले अवैध रूप से भारी मात्रा में सिम बेच रहे हैं। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। एटीएस की टीम गहनता से छानबीन करने का आश्वासन देकर गई है। पुलिस इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा का कहना है कि एटीएस टीम ने जांच पड़ताल की है। यह मामला गोपनीय है। टीम ने कोई जानकारी नहीं दी है।