मांस तस्करों ने एसआई को मारा चाकू, 5 गिरफ्तार, मवेशियों की चोरी करके चलाते थे धंधा

नई दिल्ली। चोरी करने के बाद मवेशियों की अवैध तरीके से काटकर उनका मांस बेचने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। शाहदरा जिला पुलिस ने गीता कॉलोनी इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को दबोच लिया। इनकी पहचान यूपी के अमरोहा जिले के चांद उर्फ अरशद (33), अकरम (20), संभल जिले के नसीम उर्फ अयान (21), अनस (30) और अहमद गुफरान (23) के तौर पर हुई है। इनसे एक देशी कट्टा, अवैध मांस, एक कार, दो चाकू और एक पेचकस बरामद हुआ है। आरोपी अनस के अलावा सभी के खिलाफ पपहले से अवैध काउ स्लॉटरिंग के केस दर्ज हैं, जो इन केसों में वॉन्टेड चल रहे थे। डीसीपी (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने बताया कि 15 फरवरी को आनंद विहार के सीबीडी ग्राउंड से एक मवेशी चोरी होने की खबर मिली थी। छानबीन में पता चला कि वारदात में होंडा सिटी कार इस्तेमाल हुई थी, जिसे अमरोहा का अकरम चला रहा था। एसीपी महेंदर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास कुमार की लीडरशिप में एसआई विनीत प्रताप और प्रशांत समेत 18 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। इस टीम को 10-11 अप्रैल की दरम्यानी रात में इस गैंग के आने की खबर मिली।गीता कॉलोनी में देर रात होंडा सिटी कार काफी तेज रफ्तार से आती दिखी। पुलिस टीम ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा। पुलिस वालों ने काफी देर तक पीछा किया और चाचा नेहरू अस्पताल के पास पुश्ता रोड पर कार पर टक्कर मारकर रुकवा लिया। एक आरोपी पुलिसवालों पर देशी कट्टे से फायर करने लगा तो गोली मिस हो गई। पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने लगी तो एक बदमाश ने एक एसआई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे बाजू में कट लग गया। बहरहाल, पुलिस टीम ने पांचों को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो यमुनानगर में अवैध मीट का कारोबार करते हैं। एक मवेशी के मांस को करीब 20 हजार में बेचते हैं। रविवार-सोमवार की रात को उन्होंने शास्त्री पार्क, सीलमपुर और गोकुलपुरी इलाके से तीन मवेशी उठाए और शास्त्री पार्क के श्याम गिरी मंदिर के अपोजिट साइड में उन्हें काटा था। पुलिस ने इस मांस को बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पूरा गैंग नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कबीर नगर इलाके में रहकर चला रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button