मथुरा के गोवर्धन रेलवे स्टेशन को पहचान नहीं पाएंगे,बदल गई पूरी तस्वीर, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

You will not be able to recognize Mathura's Goverdhan railway station, the whole picture has changed, PM Modi inaugurated it

मथुरा/उत्तर प्रदेश। मथुरा के गोवर्धन रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। लगभग 16.34 करोड़ रुपए की लागत से गोवर्धन स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। इस स्टेशन को अब पहचान नहीं सकेंगे। बेहतरीन सुविधाओं के साथ इस स्टेशन की तस्वीर बदल गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोवर्धन रेलवे स्टेशन के नवविकसित भवन का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करते हुए लगभग 16.34 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों में कराई गईं कला, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
बृहस्पतिवार को कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह ने स्टेशन की सुविधाओं की जानकारी दी। कहा कि नवविकसित गोवर्धन रेलवे स्टेशन यात्रियों को नया अनुभव प्रदान करेगा। स्टेशन पर 3,800 वर्गमीटर क्षेत्र में पार्किंग व 5,134 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है।
बारिश व धूप से यात्रियों को बचाने के लिए प्लेटफॉर्म पर 2,520 वर्गमीटर का प्लेटफॉर्म शेल्टर तैयार किया गया है। 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में मदद करेगा। प्रतीक्षालय का भी विस्तार किया गया है। विधायक ठा. मेघश्याम सिंह ने बताया कि दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, शौचालय, टिकट खिड़की जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कला प्रतियोगिता में वात्सल्य पब्लिक स्कूल की छात्रा आन्या शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर की शानदार छवि बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सांसद तेजवीर सिंह, विधायक मेघश्याम सिंह ने उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, गोवर्धन चेयरमैन प्रभा शर्मा, राधाकुंड चेयरमैन रामफल मुंशी, मनीष लंबरदार, नीमगांव प्रधान जुगल पटेल, ज्ञानेंद्र राणा, हेमंत शर्मा, कपिल सेठ, कान्हा शर्मा, रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button