मानेसर थाने के एएसआई ने किया सुसाइड, मिला 3 पेज का सुसाइड नोट

पत्नी ने महिला एसआई पर लगाए गंभीर आरोप

गुरुग्राम। गुरुग्राम जिला के मानेसर साइबर थाने में तैनात एएसआई श्रीभगवान ने क्षेत्र के गांव छुछकवास स्थित घर में फांसी का फंदा लगाते हुए आत्महत्या की है। जिस दौरान उसने ऐसा कदम उठाया, परिवार में कोई भी नहीं था। घटनाक्रम संज्ञान में आने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों ने एफएसएल के साथ मौका मुआयना करते हुए तथ्य जुटाए हैं। दर्ज कराए मामले में मृतक की पत्नी सपना ने आरोप लगाया कि उसके पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर का फोन आता था।
इसी से परेशान होकर उसके पति ने सुसाइड किया है। पुलिस को मृतक के पास से तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसे उन्होंने अपने कब्जे में लिया है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि श्रीभगवान के ड्यूटी से घर आने के बाद उनके पति अक्सर किसी का फोन आने पर बाहर चले जाते थे और वापस आने पर घबराए हुए लगते थे। पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताते थे।
बीती 7 अप्रैल को ड्यूटी जाते समय उनके पति का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से ही वह घर पर आराम ही कर रहे थे। घटनास्थल से पुलिस ने एक डायरी बरामद की है, जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट, एक पेन और एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल मिला है। इसके अलावा चुन्नी भी बरामद हुई है, जिसे सील कर कब्जे में ले लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button