फतेहपुर में पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान पुत्र की दिनदहाड़े हत्या
In Fatehpur, Pradhan's son was murdered in broad daylight due to old enmity
फतेहपुर/उत्तर प्रदेश। खखरेरू थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर खखरेरू, धाता व किशनपुर थानों की फोर्स इकट्ठा है।
खखरेरू थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में देर शाम करीब पांच बजे पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान पुत्र मतेश सोनकर को गोली मार हत्या कर दी गई। प्रधान पुत्र की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि देर शाम मतेश सोनकर अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसी युवक रामू पासवान ने अवैध तमंचे से युवक के पीछे से गोली मार दी। गोली युवक के सिर पर लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ देर बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। थोड़ी देर बाद युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया। वहीं घटना के बाद मौके पर खखरेरू, धाता व किशनपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं सूचना है कि युवक की हत्या कर हत्यारा मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पड़ोसी महिला से प्रेम प्रसंग पर थी पुरानी रंजिश
उधर ग्रामीणों में चर्चा है कि हत्यारे की पत्नी से प्रधान के पुत्र मतेश सोनकर का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते हत्यारे की पत्नी मतेश सोनकर के साथ घर से लापता भी हो चुकी थी। कुछ दिन बाद मतेश सोनकर महिला को लेकर वापस आ गया था। जिसके बाद गांव में पंचायत भी की गई थी। पंचायत के बाद महिला फिर हत्या के आरोपी के साथ रहने लगी थी। इस दौरान प्रधान पुत्र पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उसी के चलते आरोपी ने युवक की हत्या कर दी।
मृतक की मां ने लगाए आरोप
मृतक युवक की मां का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व आरोपी युवक बिजली लाइन मैन का बिजली का प्लक लेकर भाग गया था। जिस पर उसके बेटे मतेश सोनकर ने उसे वापस करवा दिया था। जिसके बाद से आरोपी युवक से रंजिश मानने लगा था। लगातार आरोपी द्वारा युवक को धमकियां दी जा रही थी। मृतक की मां ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा मृतक युवक पर अपनी पत्नी से भी दबाव बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।