अब घर बैठे मंगा सकेंगे महाकुंभ का प्रसाद, ओएनडीसी ने शुरू की नई पहल

Now you can order Maha Kumbh Prasad from your home, ONDC has started a new initiative

नई दिल्ली/एजेंसी। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी ) के जरिए अब देश के किसी भी कोने में मौजूद श्रद्धालु महाकुंभ का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। ये अपने आप में एक नई तरह की पहल है। सेलर नेटवर्क ‘वायु’ के जरिए प्रयागराज के बड़े हनुमान जी मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर मका प्रसाद देश के कोने-कोने में भेजा जाएगा। श्रद्धालु पेटीएम, स्नैपडील, ईजीपे, डिजिहाट, माई स्टोर और रूबरू प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।
राम मंदिर का प्रसाद ‘अयोध्या हलवाई कल्याण समिति’ द्वारा अयोध्या धाम में ही बनाया जाता है। इसके लिए शुद्ध बेसन और घी का इस्तेमाल किया जाता है। प्रयागराज का प्रसाद बड़े हनुमान जी मंदिर से सटे त्रिवेणी संगम के पास स्थित एक प्रोड्यूसर से प्राप्त किया जाता है, जो शुद्ध घी और बेसन से बनता है।
प्रसाद की डिलीवरी पूरे भारत में की जाती है। इसके लिए कई लॉजिस्टिक पार्टनर से डील की गई है। डिलीवरी 7 दिनों के भीतर पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। ये सर्विस 13 जनवरी से शुरू हुई है और महाकुंभ के बाद भी जारी रहेगी।
इस कोशिश से मंदिर का प्रसाद सीधे लोगों के घर तक पहुंच सकेगा। इसका सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होगा, जो किसी कारणवश महाकुंभ में नहीं पहुंच सकते हैं। यह डिजिटल कॉमर्स इकोसिस्टम में आध्यात्म को शामिल करने की एक अच्छी कोशिश है।
यह कोशिश ओएनडीसी नेटवर्क के इनोवेटिव सर्विस और नेटवर्क में शामिल लोगों को एम्पावर करने के विजन का परिणाम है। महाकुंभ प्रसाद के डिलीवरी की सुविधा प्रदान करके ओएनडीसी नेटवर्क यह दिखाता है कि कैसे डिजिटल कॉमर्स लोगों की जिंदगी को बेहतर बना सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button