लोन के एवज में 1 लाख की रिश्‍वत मांग रहा था मैनेजर, बुलंदशहर बैंक ऑफ बड़ौदा में सीबीआई की रेड

Manager was demanding bribe of 1 lakh for loan, CBI raid in Bulandshahr Bank of Baroda

बुलंदशहर/उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर में बैंक से लोन कराने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। व्यापारी की शिकायत पर बुधवार को सीबीआई ने बैंक ऑफ ऑफ बड़ौदा की शाखा में छापेमारी की। इस दौरान बैंक के मैनेजर से पूछताछ की। शिकारपुर नगर क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बडौदा में एक व्यापारी ने लोन के लिए अप्लाई किया था। आरोप है कि इसके बाद बैंक मैनेजर ने उनसे एक लाख की रिश्वत मांग की। व्यापारी ने सीबीआई से इसकी शिकायत की।
इसके बाद सीबीआई की टीम बैंक पहुंची, जहां मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया है। अब सीबीआई टीम बैंक मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ करने में लगी है। अभी तक इस मामले में बैंक मैनेजर का कोई बयान सामने नहीं आया है। सीबीआई की टीम ने बैंक में मौजूद कर्मचारियों और मैनेजर से पूछताछ की। सीबीआई को बैंक से अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। सीबीआई की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। शिकारपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर गाजियाबाद से सीबीआई की टीम शिकारपुर पहुंची। बैंक मैनेजर से अभी बातचीत पूछताछ की जा रही है। अभी तक मैनेजर को हिरासत में नहीं लिया गया है। फिलहाल टीम घटना की जांच पड़ताल में लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button