यहूदी ट्रांसजेंडर बनी यूपी में संत, संत समाज ने किया स्वागत
मुंबई की 45 वर्षीय यहूदी ट्रांसजेंडर ईशा बेन्जामिन किन्नर अखाड़े में शामिल
प्रयागराज/उत्तर प्रदेश। मुंबई की 45 वर्षीय यहूदी ट्रांसजेंडर ईशा बेन्जामिन सोमवार को किन्नर अखाड़े में शामिल हो गईं। महाकुंभ के दौरान उन्हें किन्नर अखाड़े में महंत के रूप में अभिषिक्त किया जाएगा। ईशा के पिता यहूदी थे और उनकी मां हिंदू थीं।ईशा पोस्ट ग्रेजुएट हैं और मौजूदा समय में वर्तमान अमेरिका स्थित एक कंपनी में काम कर रही हैं। ईशा कहती हैं, मैंने अपनी मां से सनातन धर्म के बारे में बहुत कुछ सीखा।’
ईशा ने बताया, ‘मैं लगभग तीन साल से किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज के संपर्क में थी। सनातन धर्म में शामिल होकर हमें इसे मजबूत करना है और इसका प्रचार करना है।’ इस बीच, किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महाराज ने कहा, ‘ईशा के प्रवेश से सनातन धर्म मजबूत होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ईशा बेन्जामिन को महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का महंत बनाया जाएगा।’
जगद्गुरु स्वामी नारायणचार्य शांडिल्य जी महाराज श्रृंगवेरपुर धाम ने किन्नर अखाड़े की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म को मजबूती और प्रचार की जरूरत है। इसके लिए किन्नर अखाड़े की पहल सराहनीय और प्रशंसनीय है। जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि किन्नर अखाड़ा सनातन धर्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है, जो प्रशंसनीय है।
इस दौरान यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य और यूपी किन्नर अखाड़े के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी (टीना मां), महामंडलेश्वर स्वामी पवित्रानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी गायत्री नंद गिरी, समाजसेवी राजीव कुमार मिश्रा, प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश यादव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।