डीटीसी बस ने दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत दो लोगों को रौंदा, दोनों की मौत
DTC bus ran over two people including a Delhi Police constable, both died
नई दिल्ली। दिल्ली के सिविल लाइंस के मोनेस्ट्री मार्केट के पास सोमवार देर रात एक बेकाबू डीटीसी बस ने दिल्ली पुलिस के एक सिपाही समेत दो लोगों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही की पहचान विक्टर के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे अनियंत्रित डीटीसी बस मोनेस्ट्री मार्केट के पास फुटपाथ पर चढ़ गई। बस एक पोल से टकराई, फिर पोल को साथ लेकर बस भागती रही, पोल की चपेट में पहले एक शख्स आया और फिर बाइक पर गश्त कर रहा सिपाही विक्टर उसकी चपेट में आ गया।
फिर सड़क पार करके बस डिवाइडर से टकराकर उस पर चढ़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही और दूसरे व्यक्ति को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के चेहरे, सिर और गर्दन पर चोटें थी।
27 साल के सिपाही विक्टर जून 2023 से सिविल लाइंस थाने में तैनात थे और मूलत: नागालैंड के रहने वाले थे। रात में वह बाइक से इलाके में गश्त के लिए निकले थे। पुलिस ने डीटीसी चालक गाजीपुर निवासी विनोद ठाकुर (57) को हिरासत में ले लिया है।
वह 2010 से डीटीसी बस चला रहे हैं। जांच में पता चला है कि हरे रंग की डीटीसी बस 261 नंबर रूट की थी और घटना के समय ब्रेकडाउन अवस्था में थी। बस में कोई यात्री नहीं था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।