गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, कई जगहों पर जमकर तोड़फोड़

Bulldozers roared on illegal colonies in Gurugram, heavy demolition at many places

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर से बुलडोजर से बड़ा एक्शन लिया गया है। बुलडोजर से कई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। इस दौरान कार्रवाई से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। वहीं, दिनभर लोगों में इस कार्रवाई की चर्चा रही। नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट टीम ने सोमवार को फरुखनगर कस्बे समेत कई अन्य जगहों पर बड़ी मात्रा में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
बताया गया कि टीम ने सबसे पहले खेड़ा रोड पर कट रही अवैध कॉलोनी में रास्ते पूरी तरह ध्वस्त किए। उसके बाद डाबोदा मोड़ के नजदीक एक सर्विस स्टेशन, एक कॉलोनी में मकान के अलावा काफी संख्या में डीपीसी ध्वस्त की गई। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि कहीं पर भी अवैध कॉलोनियों को छोड़ा नहीं जाएगा। कहा कि जहां भी अवैध कॉलोनी पाई, उन्हें ध्वस्त किया जाएगा।
इसके बाद टीम ने फरुखनगर बाईपास के अलावा सुल्तानपुर में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। टीम की तीन-चार जेसीबी समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। तोड़फोड़ के दौरान डीलर इधर-उधर खड़े होकर अपने आकाओं के पास फोन करते नजर आए। बताया गया कि करीब चार-पांच घंटे की तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान वह लोग भी पहुंचे, जिन्होंने प्रॉपर्टी डीलर से जमीन ले रखी थी। कॉलोनी में रह रहे गरीब लोगों ने अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ कर तोड़फोड़ रोकने के लिए आग्रह भी किया, लेकिन बिना किसी की सुने लगातार तोड़फोड़ जारी रखी।
डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि तोड़फोड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती समय में ही डीलरों के ऑफिस तोड़ दिए जाएंगे तो आगे प्लाट बेचने की कार्रवाई रुक जाएगी और ऐसे में गरीब लोग डीलरों के झांसे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे गुरुग्राम जिले में जहां भी अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है, उन पर लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। हालांक, इस कार्रवाई से लोगों के अंदर दहशत बैठ गई है। अब लोग भूलकर भी अवैध कब्जा नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी में प्लाट न खरीदें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button