नोएडा पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता को भगाया! दिल्ली में दर्ज हुई जीरो एफआईआर

Noida police let the gangrape victim escape! Zero FIR registered in Delhi

नोएडा। उत्तर प्रदेश की नोएडा कमिश्नरेट पुलिस एक बार फिर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में आ गई है। इस बार एक पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने उसके साथ हुई गैंगरेप मामले में एक्शन नहीं लिया। इसके बाद न्याय की आस लेते हुए देश की राजधानी दिल्ली पुलिस के पास पहुंची। दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर नोएडा ट्रांसफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में आने वाली एक कंपनी में काम करने वाली गर्भवती युवती को अपनी हवश का शिकार बनाया। पीड़िता के साथ चलती कार में कंपनी के ठेकेदार और उसके दो साथियों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। अपने साथ हुई गैंगरेप की घटना की शिकायत को लेकर सेक्टर-63 थाना पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की एक नहीं सुनी। इसके बाद युवती अपनी शिकायत लेकर दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने में पहुंची। वहां से केस दर्ज होने के बाद ट्रांसफर होकर सेक्टर-63 कोतवाली में आया है।
तीन लोगों ने अंजाम दी वारदात
पीड़िता ने दर्ज कराए एफआईआर में बताया कि वह खोड़ा में अपने मित्र के साथ रिलेशनशिप में रहती हैं। वह गर्भवती हैं। वह सेक्टर-63 की एक कंपनी में पिछले करीब एक साल से काम कर रही हैं। कंपनी में समीर नाम का ठेकेदार भी है। कंपनी में काम करने वाले अंकल की तबीयत जुलाई महीने में खराब चल रही थी। समीर ने उनको देखने के लिए तीन जुलाई को बुलाया। इसके बाद बुलेट बाइक से अंकल के हाल-चाल पूछने चलने के लिए ले गया। समीर खोड़ा ले गया। वहां से गाड़ी से आगे चलने के लिए बोला। पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि सफेद रंग की कार में पहले से दो लोग मौजूद थे, उनमें से एक सतेंद्र था। समीर ने पीड़िता को गाड़ी में कोल्ड ड्रिंक पिला दी। आरोप है कि पीड़िता से बेहोशी की हालत में तीनों ने एक-एक करके गलत काम किया। पीड़िता को होश आने पर तीनों ने उसके घर पर छोड़ दिया।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की जीरो एफआईआर
पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद शिकायत थाना सेक्टर-63 पुलिस से की थी, लेकिन वहां मौजूद किसी अधिकारी ने मेरी बात नहीं सुनी और न ही कोई कार्रवाई हुई। इसके बाद दिल्ली स्थित सराये काले खां थाना पुलिस और फिर सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस से शिकायत की। चार जुलाई को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की और एम्स अस्पताल में उसका मेडिकल कराया।
जांच में पाया गया कि घटनास्थल सेक्टर-63 थाना क्षेत्र की है। दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर सेक्टर-63 थाने में ट्रांसफर करवा दी। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा ने बताया कि केस दर्ज है। सोमवार को न्यायालय में पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button