पकड़ा गया यूट्यूबर प्रिंस दीक्षित, एनच-24 पर कारों का काफिला लेकर मचा रहे थे उधम
Youtuber Prince Dixit caught, was creating ruckus on NH-24 with a convoy of cars
|
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर खतरनाक तरीके से NH-24 मैन हाइवे पर कारों का काफिला निकालने का एक विडियो वायरल हुआ था। ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर पुलिस ने तफ्तीश की तो ये 16 नवंबर 2022 का निकला। कार के सनरूफ से बाहर निकले हुए शख्स की पहचान प्रिंस दीक्षित (26) के तौर पर हुई। पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने, हाइवे पर किसी व्यक्ति को संकट और बाधा पहुंचाने के अलावा मोटर वीकल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी के पिता भी दिल्ली पुलिस में हैं और वो 12वीं पास है। अडिशनल डीसीपी (ईस्ट) सचिन शर्मा ने बताया कि लापरवाही, उतावलेपन और खतरनाक तरीके गाड़ियां चलाने वाले इस विडियो में कई यूथ अलग-अलग कारों में सवार थे। ये युवा कार के विंडो पर बैठ हुए थे और कुछ सनरूफ से बाहर निकले हुए थे। इससे हाइवे पर चल रही गाड़ियों को दिक्कत हो रही थी। ये लड़के सड़क पर डांस कर हंगामा भी करते दिखाई दिए।
एसएचओ अरुण कुमार पाल की देखरेख में एसआई शुभम सैनी, सिपाही अक्षय और संदीप की टीम बनाई गई। जांच के बाद पता चला कि जिस शख्स के इर्द-गिर्द पूरी विडियो बनी है, उसका नाम प्रिंस दीक्षित है और वो शकरपुर का रहने वाला है। आरोपी एक यू-ट्यूबर है, जिसकी फैन फॉलोइंग 2.68 लाख है। इसके यू-ट्यूब चैनल पर कई विडियो मिले, जिनमें ये ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता दिखा। पांडव नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर प्रिंस को गुरुवार-शुक्रवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी कार को भी जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वायरल विडियो 16 नवंबर 2022 का है, जिस दिन उसका 26वां जन्मदिन था। दोस्तों को घर में पार्टी के लिए बुलाने के बाद सभी को अलग-अलग गाड़ियों में लेकर विडियो बनाने के लिए एनएच 24 की तरफ निकला था। पुलिस दूसरी कारों और आरोपियों की पहचान कर रही है।