रेप में फंसाने की धमकी देकर ऐंठ लिए 2.5 लाख, प्रेमी हसीन ही निकला 16 साल की महक का कातिल
मेरठ/उत्तर प्रदेश। सरधना इलाके में 16 साल की लड़की महक की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी हसीन का कहना है कि उसने प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसका मर्डर कर दिया। लड़की महक के साथ उसके दो साल से प्रेम संबंध थे। आरोप है कि महक अक्सर उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी। दो सालों में वह उसे करीब ढाई लाख रुपये दे चुका था। उसने पिछले रविवार को महक को मिलने के लिए बुलाया। फिर गणेशपुर के जंगल में ले जाकर चाकू गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया था। पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया है।सरधना के मोहल्ला कुम्हारान निवासी गुलजार की 16 वर्षीय बेटी महक रविवार को लापता हो गई थी। 23 जुलाई को महक की लाश मेहरमती गणेशपुर के जंगल में बरामद हुई थी। इसके बाद गुलजार ने अपनी बेटी के प्रेमी हसीन और उसके कई साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने आरोपी हसीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, खून से सने कपड़े और चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी हसीन के खिलाफ थाना सरधना में पहले से दो और मुकदमें दर्ज हैं। महक के पिता ने बेटी के साथ गैंगरेप का भी आरोप लगाया था। यह भी कहा था कि बेटी के प्राइवेट पार्ट में आरोपियों ने लोहे की रॉड डाली थी। उसके चेहरे की पहचान न हो सके इसलिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया। महक की लाश जब जंगल में बरामद हुई तो कंकाल में बदल गया था।