यूआर साहू बने राजस्थान पुलिस के नए डीजीपी
जयपुर/एजेंसी। पुलिस महकमे के सबसे सीनियर आईपीएस ऑफिसर उत्कल रंजन साहू राजस्थान पुलिस के नए मुखिया यानी पुलिस महानिदेशक बने हैं। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अब आगामी दो साल के लिए साहू राजस्थान पुलिस के डीजीपी रहेंगे। 30 दिसंबर 2023 को जब उमेश मिश्रा ने डीजीपी पद छोड़ते हुए पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लिया था। तब से उत्कल रंजन साहू (यूआर साहू) को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था। 42 दिन कार्यवाहक पदभार संभालने वाले साहू अब स्थायी डीजीपी बन गए हैं। रविवार 11 फरवरी को साहू ने डीजीपी पद का कार्यभार संभाल लिया।
आईपीएस यूआर साहू वर्ष 1988 बैच के आईपीएस हैं और वे ही राजस्थान पुलिस में सबसे सीनियर आईपीएस हैं। साहू ओडिशा के रहने वाले हैं। दिसंबर 2020 में उनका प्रमोशन डीजी रैंक पर हुआ था। तब से वे होमगार्ड के डीजी रहे। पूर्व डीजीपी उमेश मिश्रा के वीआरएस लेने के बाद राज्य सरकार ने साहू को डीजीपी का कार्यभार सौंपा था। 42 दिन अतिरिक्त कार्यभार संभालने के बाद साहू को स्थायी डीजीपी नियुक्त कर दिया गया है। साहू के डीजीपी बनने के बाद डीजीपी की दौड़ में शामिल रहे दो तीन आईपीएस अफसरों के सपने अधूरे रह गए हैं।
साहू प्रदेश के 8 जिलों में धौलपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, सीकर बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा और जोधपुर शहर के एसपी रह चुके हैं। जोधपुर एसपी रहते हुए वर्ष 2005 में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वसुंधरा राजे के कार्यकाल में जनवरी 2014 से लेकर दिसंबर 2018 तक वे इंटेलिजेंस में एडीजी रह चुके हैं। इस दौरान वर्ष 2016 में उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। जब से वे डीजी रैंक पर पदोन्नत हुए, तब से होमगार्ड में तैनात रहे।