उत्तराखंड की वोटिंग व्यवस्था देख खुश नजर आये लोग, जमकर किया मतदान
उत्तराखंड की वोटिंग व्यवस्था देख खुश नजर आये लोग, जमकर किया मतदान। वोटिंग व्यवस्था को लेकर प्रमोद कुमार वात्सल्य ने कहा कि मेरे 83 वर्ष के जीवन में इस बार उत्तराखण्ड के दिनांक 14 फर्बरी 2022 चुनाव का एक बहुत अप्रत्याशित और खुशनुमा अनुभव :
मैं कि प्रमोद कुमार वात्सल्य (उम्र 83 वर्ष) इस समय देहरादून में रह रहां हूँ परन्तु मेरा वोट डालने का स्थान ऋषिकेश है ! अत: लगभग दोपहर 1.00 बजे मैं देहरादून से ऋषिकेश के लिए यह सोच कर निकला था कि रास्ते में पुलिस और पी ए सी आदि की वैरीकेटिंग के कारण वापस देहरादून आने की वजाय रात में ऋषिकेश में ही अलोहा रिजौर्ट में रुक कर कल दिनांक 15 तारीख को ही वापस लौटना हो पाएगा ! अतः परिवार के एक सदस्य के साथ कार से हम दोनों अगले दिन वापस देहरादून लौटने के प्रोग्राम से ही निकले थे ! परन्तु इस बार हम दोनों को ही एक अनोखा अनुभव हुआ ! ?रास्ते में कहीं पर भी किसी भी प्रकार की कोई रुकावट नहीं , कोई भी रोक-टोक नहीं , कहीं भी कोई पुलिस या पी ए सी या फिर कोई वैरीकेटिंग आदि की कोई झंझट नहीं !
कहीं भी किसी ने भी किसी भी प्रकार से कतई कोई , करीब 50 किलोमीटर के सफर में , सब कुछ सामान्य और सब कुछ ब्यवस्थित और अनुशासित ढंग से ! यह हमारे जीवन का अमूल्य और अनोखा अनुभव ऐसा था जिस कारण से रात्रि विश्राम के लिए हम दोनों को ही ऋषिकेश रुकने की वजाए वापस देहरादून लौटने का निर्णय करके हम सायंकाल 5.00 बजे बापस लौट आये ! मैंने इतना आनंददाई , आसान और प्रफुल्लतापूर्ण चुनाव का अनुभव पहले कभी भी नहीं किया ! ईश्वर करे मोदी जी , योगी जी और आर एस एस और बीजेपी को भारत की राजनैतिक वागडोर सम्हालने का मौका बार बार मिलता रहे ताकि प्रदेश और भारत देश हमारा हमेशा ही खुशहाल बना रहे !
धन्यवाद ! पी के वात्सल्य !