गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह ने रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर में पहुंचकर किया सभी रामभगतो को संबोधित

Ghaziabad MP General VK Singh reached Ramayan Kala Sangam Committee Lajpat Nagar and addressed all Ram devotees.

गाजियाबाद/उत्तर प्रदेश। रामायण कला संगम समिति के द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन रामलीला मैदान लाजपत नगर में प्रतिदिन किया जा रहा है मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला मंचन के नौवे दिन सोमवार को गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह जी (उड्डयन एवं राजमार्ग) राज्य मंत्री भारत सरकार ने रामलीला में उपस्थिति दर्ज कराई एवं क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए श्री राम के जयकारे से प्रारंभ होकर कहा की प्रभु श्री राम के आचरण को कैसे अपने निजी जीवन में ढालना चाहिए एवं कमेटी के मुख्य मुख्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी प्रसन्नता की बात है की भव्य राम भक्तिमय कार्यक्रम को रामायण कला संगम समिति द्वारा सुंदर, सूक्ष्म व शालीन तरीके से आयोजित किया जा रहा है, इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा हमारे आने वाली पीढ़ियों को संस्कार एवं सही दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं ऐसे कार्यक्रमों को हमें सदैव करते रहना चाहिए।
इसके तत्पश्चात कमेटी के अध्यक्ष बिक्रम सिंह बैंसला एवम उपाध्यक्ष पुष्कर गुप्ता द्वारा शॉल एवम पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण पार्षद हिमांशु शर्मा, पार्षद प्रमोद राघव, पार्षद प्रवीण भाटी,पार्षद मदन राय व कमेटी के पदाधिकारीगण संरक्षक नीटू चौधरी, महासचिव अशोक चौधरी, कोषाध्यक्ष के,के सिंह, मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सचिव सालिकराम सिंह, संगठन मंत्री विनय कुमार, मेला प्रभारी आशीष पंडित, विनोद बालियान, लीला प्रभारी चौo बिजेंद्र सिंह, मेला प्रभारी अनिल सिरोही, मेला प्रभारी सुरेश कसाना, मेला प्रभारी चेतन ठाकुर, मेला प्रभारी टंक बहादुर टिंकू, मेलाप्रभारी आशीष जैन, सदस्य विकास यादव, सदस्य अभिमन्यु मिश्र, सदस्य महेश शर्मा, सदस्य रवि शंकर, सदस्य प्रवेश कुमार गुप्ता व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण गीता भाटी, कमल पाटिल, मंजू गुप्ता आदि ने माला पहनाकर सम्मानित किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।