शासन की मनसा के विपरीत चल रही है सड़क व्यवस्था

थरियांव मुख्य मार्ग से असोथर में अभी तक नहीं हुआ सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण ,चोक नालियों से जनता हो रही परेशान

श्रवण कुमार तिवारी,(फतेहपुर/उत्तर प्रदेश)। खस्ताहाल सड़कों के चलते जनपद का बुरा हाल हो रहा है सड़क के किनारे दोनों तरफ नालियां ना होने से जलभराव हो जाता है और ऐसी दशा में लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। आवागमन वाले वाहनों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। शासन की मंशा के अनुरूप सड़क निर्माण ना होने के कारण लड़ती हुई गिटियो से लोगों को टकराकर गिरना पड़ता है। ऐसी दशा मे राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी ‍से बचते नजर आते हैं।

सरकारी निर्देशों के बावजूद कर्मचारियों की लापरवाही से मार्ग से निकलने वाले लाखों लोगों को चोटहिल होना पड़ता है। निरंकुश ओवरलोडिंग भार वाहनों के चलते मार्ग ध्वस्त होते तथा जान जोखिम उठाते हुए, आए दिन लोगों की खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं। फिर भी मुहकमा अपनी नींद से जगना नहीं चाहता है।अब देखना ये है कि आखिर कब तक फतेहपुर जिले की सड़कों का उद्धार हो पाएगा।जो नितांत आवश्यक है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।