पुलिस की वर्दी पहन बन गया दारोगा, लोगों पर दिखाता था रौब

Dressed in police uniform, became a constable, used to show off on people

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी पुलिस दारोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपित पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को पुलिस का रौब दिखाता फिर रहा था। आरोपित दिव्यांग है और ट्राईसाइकिल पर सवार होकर रौब दिखाता था। पुलिस ने आरोपित को फर्जी वर्दी बनाकर देने वाले दर्जी को भी पकड़ा है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक की फर्जी वर्दी पहनकर घूमने वाला एक आरोपित व फर्जीवर्दी बनाने वाला टेलर को गिरफ्तार किया है। कब्जे से उत्तर प्रदेश की फर्जी वर्दी व मोनो ग्राम व स्टार बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गाजियाबाद के इंदरजीत व धर्मपाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपितों को बोटेनिकल गार्डन बस स्टैंड से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपित इंद्ररजीत ने गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि उसे उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनने का शौक बचपन से था। इसलिए टेलर धर्मपाल से एक वर्दी सिलाई और उत्तर प्रदेश के मोनो ग्राम लगाकर घूमने लगा। आरोपित ने अपराध को कबूला है कि वह लोगों पर रौब जमाने के लिए वर्दी का इस्तेमाल करता था। आरोपित के खिलाफ आइपीसी की धारा-419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखा देने के लिए सजा), 170 (कोई भी व्यक्ति किसी सरकारी अधिकारी का रूप धारण कर किसी के भी साथ धोखा कर देता है), 171 (धोखाधड़ी करने के मकसद से वर्दी पहनने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।