बुलडोजर के साथ पुलिस ने किया मार्च एसएसपी को देनी पड़ी सफाई
गाजियाबाद ब्यूरो। कौशांबी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार दोपहर को पैदल मार्च किया तो साथ में बुलडोजर भी चल रहा था। यह पैदल चल रहे पुलिसवालों और पीछे आ रही पुलिस जीप के बीच में था। इसे देख लोगों में चर्चा होने लगी कि पुलिस इससे संदेश दे रही है कि अगर किसी ने खुराफात की तो उसके मकान पर बुलडोजर चलाया जाएगा। बुलडोजर के पास खड़े होकर पुलिसवालों ने फोटो भी खिंचवाए। थोड़ी ही देर में बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पूरे प्रदेश में ऐसा करने वाली गाजियाबाद पुलिस अकेली बताई गई। जिधर से भी पुलिसवाले गुजरे, बुलडोजर साथ चला। इसकी जानकारी मिलने पर अफसरों को सफाई देनी पड़ी। एसएसपी मुनिराज जी. ने कहा कि बुलडोजर पैदल मार्च के साथ नहीं था। वह अचानक से बीच में आ गया था।