रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम परिवार द्वारा एक मोबाइल नेत्र चिकित्सा वाहन आई केयर हॉस्पिटल को किया गया समर्पित

गौतम बुध नगर।रोटरी इन्टरनेशनल रोटरी क्लबों का संगठन है। रोटरी क्लब संसार भर में सेवा करने वाले क्लब हैं। यह पंथनिरपेक्ष (सेक्युलर) संगठन है जो जाति, लिंग, वर्ण या राजनैतिक विचारधारा के भेदभाव के बिना सबको सदस्य बनाती है।रोटरी, व्यापार और पेशेवर लोगों का विश्वव्यापी संगठन है, जो मानवीय सेवा, सभी व्यवसायों में उच्च नैतिक स्तर को बढ़ावा देने और दुनिया में शांति और सद्भावना के निर्माण में सहायता देने हेतु विश्वव्यापी रूप से एकजुट होकर कार्यरत है। इसी जनसेवा को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम परिवार ने एक अत्याधुनिक मोबाइल नेत्र चिकित्सा वाहन गौतम बुध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 26 स्टेटस आई केयर हॉस्पिटल को समर्पित किया। क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार ने आज जन सेवा में एक नया आयाम स्थापित किया है जिसके चलते यह मोबाइल नेत्र चिकित्सा वाहन जनसाधारण एवं जरूरतमंदों को मुफ्त सेवा प्रदान करने के लिए समर्पित की गई है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर अशोक अग्रवाल ने एस योगदान के लिए रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम परिवार के प्रयासों की सराहना की और कामना की कि रोटरी क्लब भविष्य में आफ इंदिरापुरम परिवार नई बुलंदियों पर पहुंचे। यह मेजर प्रोजेक्ट (कुल लागत 30 लाख) क्लब सदस्यों एवं सीएसआर फंड पवन सूरी और रोटरी डिस्ट्रिक्ट ग्रांड के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर रोटरी डिस्टिक 3012 के गवर्नर अशोक अग्रवाल, आई केयर हॉस्पिटल के सुशील चौधरी, दीपक महेश्वरी, राजेश शर्मा, राकेश महेश्वरी, महेंद्र, राजीव जोतवानी, अजय माथुर, सपना सिंह, रोजलीन शर्मा और रोटरी क्लब के सभी महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे एवं सभी ने भरपूर योगदान भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button