गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी का बड़ा एक्शन, ताबड़तोड़ लूट पर इंदिरापुरम थाने के 82 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
गाजियाबाद ब्यूरो। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रोज हो रही लूट पर एसएसपी मुनिराज जी. ने बड़ा एक्शन लिया। थाने में एक साल से जमे 82 पुलिसकर्मियों का एक साथ पुलिस लाइन में तबादला कर दिया। हालांकि, यह कार्रवाई काफी देरी से की गई क्योंकि लगभग दो महीने से चेन और पर्स लूट की वारदात रोज हो रही थी। जब 13 जून को दिनदहाड़े 15 लाख की लूट हो गई और उस पर शासन तक के रिपोर्ट मांगी गई, तब यह सख्ती दिखाई गई है। इनकी जगह लाइन से 84 को भेजा गया है। इसके अलावा 77 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इनके थाने और चौकी बदले गए हैं। इससे पहले 43 दरोगा और 13 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले जा चुके हैं। सीओ कविनगर, सीओ द्वितीय, साहिबाबाद महिला चौकी, थाना कविनगर समेत अन्य कार्यालय के पुलिसकर्मी भी बदले गए हैं। एसएसपी के रूप में तैनाती मिलने के बाद मुनिराज जी. ने पहली बार एक साथ इतने तबादले किए हैं। वह इससे पहले लगभग दो महीने कार्यकारी एसएसपी के रूप में तैनात रहे। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण इन तबादलों का मुख्य मकसद है।
थाना प्रभारी के हटाने और 82 पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने के बाद अब इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारियों पर भी गाज गिर सकती है। सूत्रों के मुताबिक चौकी क्षेत्रों के अपराध के ग्राफ को खंगाला जा रहा है। जिस चौकी क्षेत्र में अपराध ज्यादा हो रहा है उसके प्रभारी को लाइन हाजिर किया जा सकता है। इस कार्रवाई के बाद चौकी प्रभारियों की धड़कनें बढ़ गई हैं।