मौलाना के खिलाफ देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, एफआईआर की मांग को लेकर सोमवार को बंद रहा बैतूल
बैतूल,(मध्य प्रदेश)। के बैतूल में सोमवार को हिंदू संगठनों के आह्वान पर शहर बंद रखा गया। सुबह से ही शहर में सभी छोटे-बड़े प्रतिष्ठान बंद रहे। पेट्रोल पम्प भी नहीं खुले। बंद को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। पिछले दिनों एक मौलाना ने हिंदू देवी देवताओं और भगवान शिव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हिंदू संगठनों मौलाना के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले हिंदू संगठन ने रैली निकालकर कोतवाली के सामने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था।
सोमवार को हिंदू संगठनों ने रैली निकालने की घोषणा भी की थी। प्रशासन ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के कारण रैली की अनुमति नहीं दी। बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। हिन्दू संगठन के संयोजक विकास प्रधान का कहना है कि हमारे आराध्य देव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर बैतूल बंद का आह्वान किया गया था जिसमें व्यापारियों का पूरा समर्थन मिला। वहीं, एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि बंद को लेकर शहर में सभी जगह पुलिस बल तैनात किया गया। मोबाइल वैन से भी पुलिस की टीमें पूरे शहर में घूमती रहीं। बंद शांतिपूर्ण रहा और कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।