गाजियाबाद में पिटबुल कुत्ते ने 12 लोगों को काट खाया, दहशत में आए पड़ोसियों ने मालिक पर कराया मुकदमा
गाजियाबाद ब्यूरो। विजयनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-11 में पालतू कुत्ते को लापरवाही से रखने पर इलाके के कुछ लोगों ने मालिक शरद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विजयनगर थाने पहुंचे पीड़ितों का आरोप है कि मालिक शरद अपने पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते को कई बार कहने के बाद भी खुला छोड़ देते हैं। अभी तक कुत्ता 10 से 12 लोगों पर हमला कर चुका है। इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। इससे इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं। पीड़ित धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी शरद अपने पिटबुल नस्ल के कुत्ते को खुला छोड़ देते हैं। कुत्ते ने उन पर सैलून जाने के दौरान हमला किया था। इस मामले में कॉलोनी के रहने वाले जितेंद्र कुमार, मीरा सिंह, अमन शर्मा, प्रभुनाथ ठाकुर समेत अन्य लोगों ने भी पुलिस को कुत्ते को लापरवाही से रखने के संबंध में जानकारी दी है। लोगों का कहना है कि कुत्ते के हमला करने की वजह से इलाके के लोग डरे हुए हैं।
धर्मपाल की शिकायत पर कुत्ते के मालिक शरद पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी से कुत्ता रखने के लाइसेंस के बारे में जानकारी मांगी गई है। साथ ही नगर निगम से भी गाइडलाइंस के बारे में पूछा गया है।-योगेंद्र मलिक, थाना प्रभारी
पशु कल्याण विभाग नगर निगम के प्रभारी डॉ. अनुज ने बताया कि नए नियमों के अनुसार अगर कोई पालतू जानवर किसी को नुकसान पहुंचाता है तो उसकी जिम्मेदारी मालिक की होगी, साथ ही इसमें केस भी दर्ज करवाया जा सकता है। दूसरी तरफ डॉग को रखने के लिए नगर निगम की तरफ से ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए जा रहे हैं। अभी 1600 रुपये इसकी फीस है, जो हर महीने में 100 रुपये बढ़ती जाएगी। उन्होंने बताया कि डॉग के वैक्सीनेशन कार्ड के साथ यह रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। वहीं बिना परमिशन के कुत्ते को रखने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। अभी तक गाजियाबाद में करीब 350 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।