वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के दोषी वलीउल्लाह उर्फ टुंडा को फांसी की सजा
गाजियाबाद,(उत्तर प्रदेश)। 16 साल बाद वाराणसी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस में गाजियाबाद जिला एवं सत्र अदालत ने दोषी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में आतंकी वलीउल्लाह उर्फ टुंडा पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है। वलीउल्लाह उर्फ टुंडा इस समय डासना जेल में बंद है। वलीउल्लाह के खिलाफ 6 मुकदमे चल रहे थे जिनमें से 4 में उसे दोषी करार दिया गया है। वाराणसी सीरियल ब्लास्ट मामले में 5 जून को सेशन कोर्ट में हुई। सुनवाई के बाद दोषी वली उल्लाह को 2 मामलों में दोषी ठहराया था, जिसका फैसला न्यायालय ने आज सुनाया। कोर्ट ने उनमें से एक मामले में आजीवन कारावास तो वहीं दूसरे मामले में दोषी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई गई।
16 साल बाद मिला इंसाफ
16 साल पहले 7 मार्च 2006 को वाराणसी में संकटमोचन मंदिर और कैंट स्टेशन पर धमाके हुए थे। सीरियल ब्लास्ट में 18 लोगो की मौत हो गई थी। मौलाना जुबैर को मार गिराया गया। वहीं शनिवार को वलीउल्लाह को दोषी करार दिया गया था। कोर्ट ने सोमवार वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के दोषी वलीउल्लाह उर्फ टुंडा को फांसी की सजा सुनाई है।