हसदेव अरण्य जंगल बचाओ आंदोलन का बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने किया समर्थन
फतेहपुर,(उत्तर प्रदेश)। बुंदेलखंड के जिला फतेहपुर के खागा नगर के अमर शहीद दरियाव सिंह स्मारक में आज बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया l समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल बचाने के लिए पेड़ो में रक्षा सूत्र बांधा। केन्द्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग किया है की छत्तीसगढ़ का हसदेव अरण्य (हसदेव जंगल) मध्यभारत का फेफड़ा कहे जाने वाले जंगल की रक्षा करें। हसदेव अरण्य के करीब 4.50 लाख पेड़ों व असंख्य छोटे-छोटे पौधे जो कभी पेड़ बनेंते उन्हें पैरों से कुचलने से बचाएं। हसदेव के जंगल कटने से पेड़ों की 167 प्रजतियां खत्म होने से बचाएं ।हाथी, भालू, तेंदुआ, भेड़िया, धारीदार लकड़बग्धा जैसे दर्जनभर से अधिक वन्य जीवों का रहवास खत्म हो जाएगा! इसके अलावा विलुप्तप्राय चिड़ियों, तितलियों और सरीसृपों की दर्जनों प्रजातियां भी विलुप्त होने से बचा लें l जंगल के काटने के निर्णय से लोग न केवल चिंतित हैं, बल्कि आक्रोशित भी हैं । जंगल काटे जाने से पर्यावरण पर बेहद प्रतिकूल असर पड़ेगा । रक्षा सूत्र बांधने के बाद स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण किया। रक्षासूत्र और वृक्षारोपण करने वालो ने बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय , नास्त्रोदमस त्रिपाठी,दरियाव सिंह स्मारक समिति के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ,एबीवीपी के अक्षय त्रिपाठी , सुशांत शर्मा , हर्षित , गंगा समग्र के जिला सह संयोजक राम प्रसाद विश्वकर्मा, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे । सभी ने जंगल काटे जाने पर दुःख व्यक्त किया । राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री को बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय व समिति के पदाधिकारियों ने खून से पत्र लिखा जंगल बचाने की मांग की जा चुकी है।