ग्रेटर नोएडा में 25 हजार का वांछित इनामी बदमाश गोली लगने से घायल, बीटा-2 के टॉप 10 अपराधियों में शुमार
नोएडा ब्यूरो। ग्रेटर नोएडा जोन में बीटा-2 पुलिस ने गुरुवार तड़के एक 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर दिया। घायल बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल बदमाश की पहचान साबिर के रूप में हुई जो बुलंदशहर का रहने वाला है। साबिर पिछले 4 वर्षों से लूट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। साबिर थाना beta-2 के टॉप 10 अपराधियों में शुमार है और इस पर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने बदमाश साबिर के पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। साबिर देहात कोतवाली बुलंदशहर का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर एक दर्जन लूट के मामलों के साथ ही गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है।