पुलिस रिकॉर्ड में गुमशुदा निकला सीबीआई का फरार हत्यारोपी
नोएडा ब्यूरो। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में रहने वाला फकरूद्दीन (58) यूपी पुलिस के रिकॉर्ड में लापता है। जबकि केरल में बुजुर्ग दंपती मकान मालिक की हत्या के मामले में उसे सीबीआई तलाश रही है। सीबीआई की टीम आरोपी की तलाश में गौतमबुद्घ नगर पहुंची है। टीम यहां पिछले कई दिन से आरोपी को तलाशती रही है। सीबीआई टीम ने इस संबंध में ईकोटेक-3 थाना पुलिस से भी संपर्क किया और परिजन से भी पूछताछ की। तब जाकर थाना पुलिस को दोहरे हत्याकांड के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आकर फरार होने की जानकारी लगी। अब सीबीआई के साथ स्थानीय पुलिस ने भी आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
मूलरूप से फिरोजाबाद निवासी फकरूद्दीन केरल में शीशे लगाने का काम करता था। वह केरल के जिला इटियापारा रानी निवासी बुजुर्ग जार्ज थॉमस के मकान पर रहता पत्नी के साथ रहता था। जार्ज थॉमस उर्फ जॉय (75) और उनकी पत्नी कुंजंजमा जोटजे (72) ने उन्हें कई बार रुपये देकर मदद की थी। आरोप है कि 16 दिसंबर 2014 में ही आरोपी पत्नी को पैतृक घर छोड़ गया और वहीं से तमंचा लेकर केरल पहुंचा। आरोपी ने लूटपाट और पुराना बकाया नहीं देने के इरादे से दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग दंपती की गोली मारकर हत्या कर दी। केरल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। हत्याकांड को लेकर केरल के निवासियों में काफी गुस्सा था। इसके चलते इस केस को फरवरी 2018 में सीबीआई स्थानांतरित किया गया। सीबीआई ने इस मामले में फकरूद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन बाद में आरोपी को जेल से जमानत मिल गई थी। जमानत पर रहने के दौरान आरोपी शुरू में दो बार कोर्ट मेें तारीख पर पहुंचा। इसके बाद वह कोर्ट नहीं पहुंचा। इसके बाद सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिए।
जलपुरा गांव निवासी फरमान ने ईकोटेक-3 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई कि पिता फकरूद्दीन 15 अक्तूबर 2020 को कहीं चले गए हैं। परिजन ने फकरूद्दीन को तलाशने की मांग की लेकिन दर्ज की गई गुमशुदगी में फकरूद्दीन के दोहरे हत्याकांड मेें जमानत से जेल के बाहर आकर लापता होने का जिक्र नहीं है।