इंटरनेट मीडिया जागरूकता फैलाने व फर्जी खबरों के खंडन का बेहतरीन माध्यम : दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना

नई दिल्ली। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को जय सिंह रोड स्थित पुलिस मुख्यालय में अत्याधुनिक स्टूडियो फेस-2-फेस के साथ दिल्ली पुलिस के इंटरनेट मीडिया सेल का उद्घाटन किया। दिल्ली पुलिस ने पोडकास्ट, ट्विटर लाइव सत्र, पैनल चर्चा, प्रेसवार्ता और नकली समाचारों का मुकाबला करने के लिए इस इंटरनेट मीडिया सेल की स्थापना की है।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने सुव्यवस्थित समाज में संचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नकली समाचारों से लड़ना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना सार्वजनिक क्षेत्र में वास्तविक तथ्यों का प्रचार करना। अस्थाना ने कहा कि इंटरनेट मीडिया जागरूकता फैलाने और कम से कम समय में फर्जी खबरों को खत्म करने का सबसे अच्छा माध्यम है। हिंसा, अगलगी की घटनाएं, इमारत ढहने, बम की धमकी या ऐसी ही अन्य आकस्मिक स्थिति में सूचना के त्वरित प्रसार के लिए पुलिस मुख्यालय में इंटरनेट मीडिया सेल की स्थापना की गई है।

उन्होंने कहा कि कई मौकों पर शांति और सद्भाव को भंग करने के लिए कुछ झूठे आख्यानों के साथ इंटरनेट मीडिया पर कानून और व्यवस्था से संबंधित स्थितियों को शरारतपूर्ण तरीके से बढ़ाया जाता है। इंटरनेट मीडिया सेल इस तरह की फेक न्यूज का मुकाबला करेगी। इसके अलावा गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, शिखर सम्मेलन और अनय सम्मेलनों जैसे मेगा-इवेंट पर वीडियो सलाह के साथ नियमित अपडेट के माध्यम से शहर के यातायात को नियंत्रित किया जा सकता है।

इस अवसर पर विशेष आयुक्त सत्येंद्र गर्ग, सुंदरी नंदा, संजय बेनिवाल, मुकेश कुमार मीणा, संजय सिंह, दीपेंद्र पाठक, नुजहत हसन, वीरेंद्र कुमार चहल, राबिन हिबू, गरिमा भटनागर, रवींद्र यादव, मधुप तिवारी, सागर प्रीत हुड्डा, एचजीएस धालीवाल, सुरेंद्र सिंह यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button