गाजियाबाद के एसएसपी मुनीराज हुए परमानेंट, अभी तक थे कार्यवाहक एसएसपी
गाजियाबाद ब्यूरो। गाजियाबाद जिले को करीब 56 दिन बाद स्थायी एसएसपी मिल गया है। मुनिराज जी. को गाजियाबाद का परमानेंट एसएसपी बनाया गया है। अभी तक वह कार्यवाहक एसएसपी का काम देख रहे थे। आपको बता दें कि 2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर मुनीराज जी. वर्तमान में अस्थायी तौर पर गाजियाबाद एसएसपी के रूप में सेवाएं दे रहे थे। अब उन्हें यहां का स्थायी एसएसपी बना दिया गया है। आईपीएस ऑफिसर मुनीराज जी. से अब एसपी अभिसूचना लखनऊ का प्रभार वापस ले लिया गया है। गौरतलब है कि 28 मार्च को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 28 लाख रुपये की लूट के बाद गाजियाबाद के एसएसपी को निलंबित किया गया था। 31 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन एसएसपी पवन कुमार को सस्पेंड किया था। पवन कुमार को निलंबित करने के बाद योगी सरकार ने डीआईजी एलआर कुमार को गाजियाबाद भेजने का आदेश दिया, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते कार्यभार नहीं संभाला। इसके बाद तीन अप्रैल को शासन ने लखनऊ में तैनात एसपी अभिसूचना मुनीराज जी. को अस्थायी तौर पर गाजियाबाद एसएसपी बनाया। गुरुवार देर रात योगी सरकार ने मुनीराज जी. को ही गाजियाबाद का स्थायी एसएसपी नियुक्त कर दिया। इनके अलावा एक और आईपीएस अफसर पलाश बंसल को अलीगढ़ जिले का एसपी देहात नियुक्त किया गया है। यहां से पहले बंसल अयोध्या में एएसपी थे।