भाजपा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, हर वर्ग के लिए पीएम ने किया काम
संजय अग्रवाल,(नई दिल्ली)। प्रदेश भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भुनाने में जुटी है। भाजपा कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार के 30 मई को आठ साल पूरे होने पर दिल्ली में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। साथ ही भाजपा कार्यकर्ता उन उपलब्धियों को लेकर आम जनता से भी संपर्क साध रहे है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में एक विशेष प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि आठ सालों के कार्यकाल में जिसमें कोरोना जैसी महामारी को भी देश ने झेला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कुशल नेतृत्व और अनुभव से देश को एक नई दिशा दी है।
मोदी का मूलमंत्र ही है कि जीवन की सुगमता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और इसलिए देश में इतनी बड़ी महामारी आने के बाद भी कोई भूखा नहीं सोया और मोदी सरकार ने राशन देकर लोगों को भूखमरी से बचाया। मोदी सरकार के कारण दिल्ली में प्रदूषण से काफी राहत मिली है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि पंजाब में चल रही गोलियों की आवाज केजरीवाल को दिल्ली में सुनाई पड़ रही है। दिल्ली की समस्याओं को एक संवेदनशील अभिभावक के रुप में बाहर निकलकर अगर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना जायजा लेकर उसके निस्तारण का आदेश दे रहे हैं तो इसके लिए आप के नेताओं के पेट में दर्द होने लगा है। गुप्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को इस बात का डर है कि उपराज्यपाल की सक्रियता से उनकी पोल ना खुल जाए। दिल्ली की जनता के साथ छलावा करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना भंडा फूटने का डर सताने लगा है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को 30 मई को आठ साल पूरे होने पर दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद और जनसंपर्क किया जा रहा है. मोदी का मूलमंत्र ही है कि जीवन की सुगमता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और इसलिए देश में इतनी बड़ी महामारी आने के बाद भी कोई भूखा नहीं सोया और मोदी सरकार ने राशन देकर लोगों को भूखमरी से बचाया।
महामारी के दौरान शुरू हुई मुफ्त राशन वितरण योजना पिछले दो सालों से लगातार जारी है। लेकिन बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली की गरीब जनता को उसका लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिल पा रहा है क्योंकि यहां पर केजरीवाल सरकार ने उस योजना को लागू ही नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि सत्येन्द्र जैन को पद्य श्री देने की बात कह कर केजरीवाल ने पद्यश्री का अपमान किया है। इस दुनिया में अगर झूठ का सबसे बड़ा अवार्ड पाने का कोई हकदार है तो वह केजरीवाल और उनके नेता हैं।