कार की छत पर बैठकर तमंचे संग डिस्को करने वाला गिरफ्तार
नोएडा ब्यूरो। सोशल मीडिया स्टार बनने के फेर में युवक नियम और कानून का उल्लंघन कर हवालात की हवा खा रहे हैं। रबूपुरा और जेवर पुलिस ने ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी यमुना एक्सप्रेसवे पर कार के ऊपर बैठकर तमंचा लेकर डिस्को कर रहे थे। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। वहीं, एक अन्य वायरल वीडियो में युवक के गली में तमंचा लहराकर टशन दिखाता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो दादरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। रबूपुरा पुलिस के मुताबिक उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की शिकायत मिली थी। पुलिस ने पड़ताल कर तमंचे समेत आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान मिर्जापुर गांव निवासी रवि के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में आरोपी अपने साथी के साथ यमुना एक्सप्रेसवे व उसके आसपास कार पर स्टंट कर पिस्टल लहरा रहा है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर स्टार बनने के लिए टशन दिखाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया था। वहीं, जेवर पुलिस को सूचना मिली कस्बा जहांगीरपुर में एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो अपलोड किया है। पुलिस ने जहांगीपुर नगर पंचायत के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा व कारतूस बरामद किए। आरोपी की पहचान मोहल्ला स्वामीपाड़ा जहांगीरपुर के राहुल रूप में हुई है। वहीं उधर, दादरी क्षेत्र के वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान का पुलिस प्रयास कर रही है।