फतेहपुर जिले के खागा विधायक के ट्रक चालक, क्लीनर को पीट कर कैश लूटा
खागा,(फतेहपुर)। विधायक खागा के ट्रक चालक, क्लीनर व एक अन्य व्यक्ति से मारपीट कर लूट का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। खागा विधायक कृष्णा पासवान के ट्रक का चालक नरेंद्र व क्लीनर दिनेश पासवान निवासी सुजरही, 24 मई की सुबह बाईपास पर ट्रक से मौरंग गिरवा रहे थे। इस दौरान नरेंद्र, दिनेश व एक अन्य व्यक्ति पास की चाय की दुकान पर बैठे गए।आरोप है कि तभी खागा निवासी चार-पांच युवक आए और बिना रुपये दिए मौरंग बिक्री करने पर धमकाने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने 45 हजार रुपये भी लूट लिए।क्लीनर ने विधायक को घटना की जानकारी दी, इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर जेपी शाही का कहना है कि मारपीट तो हुई है, लूट की जांच की जा रही है।रंगदारी मांगने की भी बात सामने आ रही है। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। चालक-परिचालक का मेडिकल भी कराया जा रहा है।