पत्नी के हाथों पिटने वाले स्कूल प्रिंसिपल को कोर्ट से मिली सुरक्षा, बीवी 1 साल से बेरहमी से कर रही थी पिटाई
- अलवर के स्कूल प्रिंसिपल को पत्नी से सुरक्षा देगी पुलिस
- कोर्ट ने दिया सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश
- प्रेम विवाह के बाद पिछले 1 साल से बीवी कर रही थी मारपीट
- सीसीटीवी वीडियो में बेरहमी से 8 साल के बच्चे के साथ नजर आ रही बीवी
अलवर। राजस्थान अलवर में भिवाड़ी के रहने वाले एक स्कूल प्रिंसिपल को कोर्ट ने सुरक्षा मुहैया कराई है। यह सुरक्षा किसी गुंडे या बदमाश से नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी से बचाने के लिए दी गई है। दरअसल, प्रेम विवाह (Love Marriage) करने वाले स्कूल प्रिंसिपल अपनी पत्नी से प्रताड़ित हैं। उनकी पत्नी उनके साथ आए दिन मारपीट करती है। लेकिन साल भर से वो इस प्रताड़ना को सहन करते रहे। लेकिन जब पानी सिर से ऊपर बहने लगा तो उन्होंने इससे बचने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगा लिए। लेकिन पत्नी ने उसकी भी परवाह नहीं की और मारपीट करती रही। लेकिन सब्र खत्म हुआ तो इन्हीं सीसीटीवी फुटेज के साथ प्रिंसिपल ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। पत्नी के टॉर्चर के इन वीडियो को देखकर कोर्ट ने प्रिंसिपल को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह पूरा मामला अलवर के भिवाड़ी का है। यहां स्कूल प्रिंसिपल अजित यादव ने सोनीपत निवासी महिला से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद कुछ दिन तो जिंदगी सही चली थी लेकिन उसके बाद पत्नी की प्रताड़ना शुरू हो गई। अत्याचार दिनों दिन बढ़ने लगा। इसके बाद पीड़ित प्रिंसिपल ने भिवाड़ी न्यायालय से अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने अब उसकी सुरक्षा के लिए आर्डर जारी कर दिए है।
7 वर्ष पहले किया प्रेम विवाह, अब बात मारपीट तक पहुंची
अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब 7 वर्ष पूर्व सोनीपत निवासी सुमन से प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद सुमन के तेवर बदलते चले गए। इन दिनों यह स्थिति है कि आए दिन पत्नी सुमन अपने पति अजीत सिंह को मनमर्जी तरीके से टॉर्चर करती है। कभी क्रिकेट खेलने के बल्ले से तो कभी खाना बनाने के तवे से या घर में कोई भी हथियार या सामान उस समय हाथ आ जाए उसी से मारपीट शुरू कर देती है।